Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 5 May 2023

ईशा कुमारी के दो हत्यारे गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

दिनांक-05.05.2023


दिनांक-14.03.2023 को सुबह में जयनगर थानान्तर्गत दुल्लीपटृी नहर के पास सुनसान जगह पर एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ईशा कुमारी, पिता-श्याम बिहारी सिंह, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी के रूप में हुई थी। इस संदर्भ में जयनगर थाना कांड संख्या-112/23, दिनांक-14.03.2023, धारा-302/201/120(बी) भा0द0वि0 अंकित कर हत्या में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी एवं कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्राप्त आसूचना के आलोक में दिनांक-04.05.2023 को रात्रि में हत्या में संलिप्त दो (02) अपराधकर्मी की गिरफ्तारी किया गया। दोनो अभियुक्तों के पास से कांड में प्रयुक्त मोबाईल, मोटरसाईकिल एवं मृतिका का गायब मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों की विवरणी निम्नप्रकार है:-

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-


01. मो0 जमील, पे0-मो0 तस्लीम, सा0-बरही पश्चिम, मस्जिद निकट, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी।

02. दिलीप कुमार दास, पे0-रामेश्वर दास, सा0-राजपुताना टोल, सा0-जयनगर बस्ती, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी।


बरामद सामानों की विवरणी-

01. मृतिका (ईशा कुमारी) का मोबाईल - 01

02. कांड में प्रयुक्त मोबाईल- 02

03. कांड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल- 01

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।