Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 5 May 2023

NCC कैम्प में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"साइकिल रैली आयोजित

 एनसीसी कैम्प में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" साइकिल रैली आयोजित


मधुबनी के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में 3 मई से 12 मई तक चलनेवाले वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ओपनिंग एड्रेस कार्यक्रम में कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी.ने आगत एएनओ, जेसीओ,एनसीओ, कैडेट और सिविल स्टाफ को संबोधित करते हुए सभी का स्वागत किया । साथ ही उन्होंने कैम्प के दौरान विभिन्न प्रकार के होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी । कैम्प में 34 बिहार बटालियन, मधुबनी के 549 कैडेट,16 पीआई स्टाफ एवं जीसीआई कुमारी निधि सहित कुल 12 सिविलियन स्टाफ भी भाग ले रहे हैं । साथ ही दो एएनओ भी कैम्प में भाग ले रहे हैं । कैम्प में कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, सिविल डिफेंस आदि की जानकारी दी जाएगी ।






कैम्प में दौरान सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" साइकिल रैली आयोजित की गई । यह रैली जवाहर नवोदय विद्यालय से चलकर रामपट्टी बाजार गई और फिर वहाँ से वापस कैम्प लौटी । महिला कैडेटों ने इस दौरान रामपट्टी के एक विद्यालय में बेटियों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा-दीक्षा के बारे में जागरूकता का संदेश दिया । साइकिल रैली को कैम्प कमान्डेंट के अतिरिक्त कैडेट अंजलि कुमारी, मनीषा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने संबोधित किया । इस रैली में कैडेट कविता कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, कंचन कुमारी, काजल कुमारी, चांदनी सिंह, डॉली पासवान, निधि झा,अभिलाषा कुमारी,अनु कुमारी, चंदा कुमारी, कल्पना कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित कुल 19 कैडेटों ने हिस्सा लिया । रैली के साथ ले.कर्नल प्रभाकरण,सूबेदार मेजर के.बी.आले, सूबेदार संजय कुमार,हवलदार धर्मेंद्र कुमार, एएनओ सुशील कुमार एवं सूरज सिंह आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।