Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 31 May 2023

प्रो.विमलेंदु मिश्र का विदाई समारोह आयोजित

 डी.बी. कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर विमलेंदु मिश्र के सेवानिवृत्ति के पश्चात किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के जयनगर के डी.बी. कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर विमलेंदु मिश्र के सेवानिवृत्ति के पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस विदाई समारोह की अध्यक्षता भूगोल विभाग  के विभागाध्यक्ष डॉ.शशिभूषण कुमार ने किया। स्वागत भाषण हिन्दी विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने किया, जबकि डॉ. प्रभात झा ने मैथिली में प्रोफेसर विमलेंदु मिश्र का हार्दिक अभिनंदन किया। डॉ. रमण कुमार ठाकुर, डॉ. परशुराम सिंह, डॉ. रंजना, डॉ. उमेश प्रसाद सिंह आदि ने इस अवसर पर प्रो. विमलेंदु मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचारों के माध्यम से उन्हें एक महान शिक्षाविद् ही नहीं बतलाया, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक जगत में अच्छा बुरा जो भी वक़्त रहा हो, मगर वरिष्ठ शिक्षाविद, परम श्रद्धेय, अभिप्रेरक वक्ता, कुशल प्रशासक प्रोफेसर विमलेंदु मिश्र ने अपनी काबिलियत और मेहनत के साथ-साथ कई मौकों पर संयम बरता, जो शिक्षा पेशा के रूप में उन्हें विरासत में मिला साल दर साल सर ने खुदको निरंतर खूब गढ़ा। वह ए.एन. कॉलेज पटना के साथ साथ सी.एम. साइंस कॉलेज पटना में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। तभी तो सेवा के रूप में, योग्यता के रूप में, शिक्षा के रूप में और विभिन्न स्थानों पर अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से खुदको इतना समृद्ध किया है कि अपने विचारों में वे कंटेंट-क्रिएटर बने। 

  उपर्युक्त  समारोह में मुख्य रूप से डॉ.


 शशि भूषण कुमार, डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, डॉ. परशुराम सिंह, डॉ. रंजना, डॉ. मो. मिन्हाजुद्दीन, डॉ. कुमार सोनू शंकर, डॉ. मदन पासवान, डॉ रमण कुमार ठाकुर, डॉ. सुनील कुमार सुमन, ओम कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ. आनंद राज, डॉ. विकास सुधाकर, डॉ. तारकेश्वर राम, डॉ. ज्योति प्रकाश, डा. प्रभात झा, आलोक झा, अभिषेक झा, संजय, साकेत, देबू राम सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।