Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

डीएम के एक आदेश ने नरक को स्वर्ग में बदला

 डीएम के एक आदेश ने नरक को स्वर्ग में बदला


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

11:07:2023


मधुबनी :  कुछ महीने पहले विनोदानंद कॉलोनी स्थित एक निजी विवाह भवन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अरविंद कुमार वर्मा थे । साथ ही उस कार्यक्रम में डीडीसी विशालराज एवं सदर एसडीओ अश्विनी कुमार भी पहुँचे थे । कार्यक्रम से वापस होते समय डीएम की नज़र काली मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के बगल में ध्वस्त हो चुके पार्क पर पड़ी । वास्तव में वह पार्क के नाम पर कूड़े-कचड़े का ढेर, मल मूत्र के दुर्गन्ध से वातावरण को प्रदूषित करनेवाला स्थान बन चुका था । उस तथाकथित पार्क में सूअरों का झुण्ड हमेशा आनंदमय अवस्था में दृष्टिगोचर होता था । 

उक्त कार्यक्रम से वापसी के समय डीएम की गाड़ी वहाँ रुकी । डीएम ने डीडीसी एवं सदर एसडीओ ने उस पार्क के पुनरुद्धार एवं सौंदर्यीकरण के सम्बन्ध में तत्काल बात कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया । कुछ ही दिनों बाद डीएम के निर्देश का पालन होता ज़मीन पर दिखलाई देना शुरू हुआ । आज उसी का नतीजा है कि उस पार्क के चारों ओर ऊँची चहारदीवारी का निर्माण हो चुका है । बड़ा सा दरवाजा लग चुका है । बच्चों के खेलने के लिए कई इंतज़ाम किये जा रहे हैं । 

जिस तेज़ी से पार्क के पुनरुद्धार का काम चल रहा है, उसे देखकर लगता है कि निकट भविष्य में पार्क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और आमजन के साथ ही शहर के बच्चे यहाँ आकर आनन्द का अनुभव कर पाएँगे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।