न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ मधुबनी का पूर्व जिला पार्षद मो जहांगीर अली को दूसरी बार जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विधार्थी को बधाई दिया है। पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उक्त लोगों ने कहा कि मो.अली पार्टी के लिए लम्बे समय से समर्पित होकर कार्य करते रहे हैं जिससे उनके पास संगठन चलाने का अच्छा खासा अनुभव है। जिसका लाभ निश्चित रूप से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने तथा जनाधार बढ़ाने में मिलेगा। बधाई देने वालो में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद,उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक सीताराम यादव, रामकुमार यादव, उमाकांत यादव, रामावतार पासवान, रामाशीष यादव, राजद जिला अध्यक्ष बीर बहादुर राय, राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव,रामकुमार यादव, अरुण कुमार चौधरी, इंद्रभूषण यादव,इंद्रजीत राय,संजय कुमार यादव,संभू प्रसाद यादव,त्रिभुवन चौधरी उर्फ राजा, गंगा प्रसाद चौधरी,उमेश राम, वीना देवी, प्रदीप प्रभाकर,गुलजार अहमद,मिश्रीलाल यादव, जीबछ यादव सहित अन्य शामिल हैं ।
No comments:
Post a Comment