ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल : अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव के पास गुरुवार को ट्रक और बाईक के बीच हुई भीषण टक्कर, जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुईं आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल आस पास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा जयनगर थाना को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही जयनगर थाना पुलिस दलबल के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार दोनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने गांव से जयनगर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान दुल्लीपट्टी गांव के पास ट्रक और बाइक के बीच में भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में घायल दोनों युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर गांव निवासी सिकंदर कुमार (20) पिता प्रभु महतो एवं आनंद भास्कर (23) पिता ब्रह्मदेव महतो के रूप में बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment