स्वतंत्रता दिवस पर अयाची नगर युवा संगठन द्वारा "मेरा लहू देश के नाम" कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन ब्लड बैंक, सदर अस्पताल, मधुबनी में किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विनोद झा, डॉ कौशल कुणाल, उदय कुमार झा उपस्थित थे। शिविर में कुल 10 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ वीर सिपाही, जो आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये, उन विभूतियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। संस्था के विकास साहू और दीपक कुमार ने
रक्तदान के प्रति गलत अवधारणा को त्याग कर हर स्वस्थ व्यक्ति का नियमित रक्तदान के लिए आह्वान किया। शिविर में अनुज गौरव,दीपक कुमार,शिवम कुमार झा,रंजन राय, अमन कुमार,राजा चौपाल ,संजय, विक्की मंडल आदि ने अपना कीमती रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को आगत अतिथियों द्वारा मोमेंटो और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment