Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 28 August 2023

सावन की अंतिम सोमवारी को उमड़ा आस्था का जनसैलाब

 सावन की अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर आस्था का उमड़ पड़ा जनसैलाब 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

28:08:2023


मधुबनी जिले के जयनगर प्रखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में सावन की अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मन्दिरों में अहले सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। पूरे इलाके में बोल बम, हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय से जय घोषकर मन्दिर और क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था और माहौल भक्तिमय हो गया। सोमवार को जयनगर स्थित कमला नदी से श्रद्धालु भक्तजन और कांवरियों के द्वारा जल बोझकर झूमते नाचते गाते विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक, पूजा पाठ को लेकर प्रस्थान करते देखे गये। कमला नदी परिसर पर्ण कुटी मंदिर के आसपास मेला का भी आयोजन किया गया है।शिलानाथ


धाम,जयनगर बस्ती पंचयात स्थित जागेश्वर नाथ बाबा मंदिर बिहार का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर, ग्रामीण क्षेत्र के पीठवा टोल स्थित भूतनाथ मंदिर, शहरी क्षेत्र के मेन रोड स्थित नागा बाबा महावीर मंदिर, कमला रोड राम जानकी मंदिर, मनोकामना काली मंदिर, भेलवा चौक महादेव स्थान समेत अन्य शिवालयों और मंदिरों में आस्था के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा शिवालयों और मंदिरों में पूजा पाठ संध्या तक जारी रहा। सावन पर्व को लेकर शिवालयो एवं मंदिरों को रंग बिरंगे फूलों,टिमटिमाती लाईट की रोशनी से भव्यता से सजाया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।