Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 21 अगस्त 2023

प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड में गड़बड़ी

 प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल पर लगाये गये प्राक्कलन बोर्ड में गड़बड़ी, लोगों ने की शिकायत 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मिनिया  पंचायत के भगवतीपुर गांव के पास त्रिशूला नदी पर लाखों रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्माण होने वाले प्रस्तावित स्थल पर लगे प्राक्कलन बोर्ड में गड़बड़ी प्रकाश में आया है।


स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रस्तावित पुल निर्माण का संवेदक मां कंस्ट्रक्शन को बनाया गया है। प्रथम दृष्टया में संवेदक द्वारा प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल पर लगाये गये प्राक्कलन बोर्ड में कई गड़बड़ी है। उक्त बोर्ड में कार्य आरंभ और कार्य पूर्ण होने की तिथि नहीं लिखा गया है।  आखिर किस तिथि को कार्य आरंभ और किस तिथि को पूर्ण होगा, इसका उल्लेख नहीं किया जाना गंभीर बाते है। अब सवाल उठता है कि प्राक्कलन बोर्ड में कार्य आरंभ और पूर्ण होने की तिथि क्यों अंकित नहीं किया गया। इसके पीछे क्या रहस्य छुपा है, जांच से ही असलियत सामने आयेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त समस्या के साथ साथ गुणवत्ता को ताक पर रख कर कराये जा रहे निर्माण कार्य की शिकायत क्षेत्रीय विधायक मीना कुमारी से किया गया है। लोगों ने पुल निर्माण प्रस्तावित स्थल पर लोकल बालू ढेर किया है, जिसका उपयोग पुल निर्माण में होगा सहित अन्य गड़बडियों पर ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता लेते हुए विधायक ने गंभीरता से लिया है।

जानकारी के अनुसार उन्होंने विभाग के इंजीनियर को फटकार लगाते हुए पुल निर्माण स्थल से लोकल बालू सहित प्राक्कलन अनदेखी पर विभागीय पदाधिकारी को कोसते हुए प्राक्कलन हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि देखना है कि क्षेत्रीय विधायक के निर्देश का पुल निर्माण में किस हद तक पालन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।