Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

कोरोना काल मे RMP चिकित्सकों की सेवा प्रशंसनीय

 आरएमपी चिकित्सक कोरोना संक्रमण काल के दौरान अदम्य साहस जुटाकर मील का पत्थर साबित हुए 


सिटी रिपोर्टर : मधुबनी



कोविड महामारी के दौरान देश के विभिन्न  राज्यों में  आरएमपी चिकित्सकों का विशेष योगदान रहा है 

और सभी चिकित्सकों ने नि:स्वार्थ भावना से ही स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए आम लोगों की सेवा की है -  ये बातें  शहर के  एक होटल के सभागार में  जिला अध्यक्ष डा.कौशल कुमार ने अध्यक्षीय संबोधन   में कही । उन्होंने  इसी क्रम में कहा कि जनजीव


क कल्याण संघ ,समाज का सेवक एवं सरकार का सहयोगी

 है । अपने अनवरत प्रयास से संघ ने कोविड 19 के संक्रमण काल के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया है ।

समाज में स्वास्थ्य सेवा का यह सिलसिला अपने कार्यकुशल सदस्यों के द्वारा निरंतर जारी रहेगा । लिहाजा इस क्रम में यह सम्मान समारोह एक प्रेरणा श्रोत का काम करेगी ।

  जन जीवक कल्याण संघ (आरएमपी ) संगठन  के द्वारा 2023 बिहार चिकित्सा सम्मान समारोह कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न जिला एवं प्रदेश से आए प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । 

  मौके पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रवींद्र ठाकुर , डा.जगन्नाथ  राय , प्रभारी अध्यक्ष डा.राम शंकर सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष डा . रवींद्र कुमार शर्मा , डा.मुनिदेव सिंह , डा .उदय चंद्र यादव, डा. संजीव कुमार , डा .मो .शब्बीर , डॉक्टर कमलेश राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 वहीं मंच संचालन प्रदेश 

युवाध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह  ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।