Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 3 August 2023

कोरोना काल मे RMP चिकित्सकों की सेवा प्रशंसनीय

 आरएमपी चिकित्सक कोरोना संक्रमण काल के दौरान अदम्य साहस जुटाकर मील का पत्थर साबित हुए 


सिटी रिपोर्टर : मधुबनी



कोविड महामारी के दौरान देश के विभिन्न  राज्यों में  आरएमपी चिकित्सकों का विशेष योगदान रहा है 

और सभी चिकित्सकों ने नि:स्वार्थ भावना से ही स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए आम लोगों की सेवा की है -  ये बातें  शहर के  एक होटल के सभागार में  जिला अध्यक्ष डा.कौशल कुमार ने अध्यक्षीय संबोधन   में कही । उन्होंने  इसी क्रम में कहा कि जनजीव


क कल्याण संघ ,समाज का सेवक एवं सरकार का सहयोगी

 है । अपने अनवरत प्रयास से संघ ने कोविड 19 के संक्रमण काल के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया है ।

समाज में स्वास्थ्य सेवा का यह सिलसिला अपने कार्यकुशल सदस्यों के द्वारा निरंतर जारी रहेगा । लिहाजा इस क्रम में यह सम्मान समारोह एक प्रेरणा श्रोत का काम करेगी ।

  जन जीवक कल्याण संघ (आरएमपी ) संगठन  के द्वारा 2023 बिहार चिकित्सा सम्मान समारोह कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न जिला एवं प्रदेश से आए प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । 

  मौके पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रवींद्र ठाकुर , डा.जगन्नाथ  राय , प्रभारी अध्यक्ष डा.राम शंकर सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष डा . रवींद्र कुमार शर्मा , डा.मुनिदेव सिंह , डा .उदय चंद्र यादव, डा. संजीव कुमार , डा .मो .शब्बीर , डॉक्टर कमलेश राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 वहीं मंच संचालन प्रदेश 

युवाध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह  ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।