स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी : कोई हताहत नहीं
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के सिसौना में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। बस में लगभग 20 से 25 बच्चे बैठे थे। बच्चों को हल्की चोटें आई है। बच्चों का इलाज
रेफरल अस्पताल, पंडौल में चल रहा है। स्कूल बस बिरसायर स्थित विवेकानंद मिशन विद्यापीठ की है।
बस चालक के साथी मो. मिस्टर ने बताया कि बस सुबह 7बजे बेलाही से बच्चों को लेकर विवेकानंद मिशन स्कूल आ रही थी, जो सरहद चौक से सिसौना सड़क जर्जर होने के कारण बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। यह घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों में बस से एक-एक कर बच्चों को निकाला और अस्पताल पहुँचाया। इस घटना से बच्चों के अभिवावक काफी चिंतित हो गए।
No comments:
Post a Comment