Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 15 September 2023

होमी भाभा कैंसर अस्पताल द्वारा कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित

 होमी भाभा कैंसर अस्पताल ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर  लगाया कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप 


-टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई  जिले में कैंसर मरीजों का कर रहा इलाज


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के


बेनीपट्टी  प्रखंड के ब्रह्मपुरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल ने जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया। इस दौरान 80 लोगों का संभावित कैंसर को लेकर स्क्रीनिंग  किया गया, जिसमें हाईली कैंसर के  सस्पेक्ट मरीज 1, तथा पांच संदिग्ध मरीज को चिह्नित किया गया । इस दौरान लोगों के सुगर तथा ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई ।मौके पर चिकित्सक डॉक्टर अविनाश जिंदल ,डॉक्टर अनुप्रिया ने गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आए सभी लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया  । लोगों को जानकारी दी गई कि कैंसर जैसी भयावह बीमारी भी अब लाइलाज नहीं है। समय पर इसकी पहचान होने पर इसका इलाज किया जा सकता है। कैंप में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर जो, टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है, में भेजा जाता है , जहां लोग अपना कैंसर का इलाज करवा सकते हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों के मुँह, सर्वाइकल आदि की जांच करते हुए उन्हें कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई।


टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई जिले में कैंसर रोगियों की कर रही है स्क्रीनिंग :


 टाटा मेमोरियल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश जिंदल ने बताया जिले में टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग कर रही है जिसकी मुख्य इकाई मुजफ्फरपुर में है होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर  टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है जो परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा अनूदित है। यह टाटा मेमोरियल की सबसे नई इकाई है, जिसकी शुरुआत 4 फरवरी 2021 को की गई थी । इतने कम समय में ही होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर ने बिहार में कैंसर के इलाज के साथ रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर में सर्जिकल ओंको, गायनिक ओंको, मेडिकल ओंको, ब्रेस्ट ओंको और हेड एन नेक ओंको की सुविधाएं हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह के अनुसार कि उत्तर बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए पहले अन्यत्र जगहों पर पलायन करना पड़ता था और इसमें कई ऐसे लोग होते हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते उनके लिए टाटा स्मारक केंद्र ने मुजफ्फरपुर में अपनी इकाई खोली है ताकि सब्सिडी रेट में उनका इलाज सम्भव हो सके। इसके लिए अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी योजना के लाभ भी प्रदान कराने में मदद करती है।


माउस कैंसर की पहचान के लिए बायोप्सी जांच जरूरी:

 किसी व्यक्ति में माउथ कैंसर का लक्षण मिलने पर उसकी बायोप्सी जांच की जाती है । जाँच से स्पष्ट होता है कि मुंह में बड़े चले सामान्य चले हैं या फिर कैंसर के हैं लेकिन बायोप्सी को लेकर लोगों में एक नकारात्मक धारणा बनी हुई है । लोग बायोप्सी करने से कतरा रहे हैं, जबकि बायोप्सी एक कैंसर जांच की सरल प्रक्रिया है जिसमें छाले पड़े हुए हिस्से के पास का टिशु यानी छोटा सा मांस का टुकड़ा लिया जाता है । सैंपल की जांच माइक्रोस्कोप से की जाती है । इसी के माध्यम से कैंसर होने की पुष्टि होती है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।