Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 16 September 2023

नीतीश को पानी और लालू को तेल कह बड़ा इशारा कर गए गृहमन्त्री

 नीतीश को पानी और लालू यादव को तेल कह बड़ा इशारा कर गए अमित शाह



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी जिले के झंझारपुर  ललित कर्पूरी स्टेडियम पहुंचे, जहां उपस्थित


मंत्री विधायकों और सांसदों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया । मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग दोपट्टा ,मिथिला पेंटिंग एवं मखाना की माला से सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम ललित कर्पूरी स्टेडियम समरसता का प्रतीक कर्पूरी ठाकुर एवं स्व ललित नारायण मिश्र के  फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की ।  उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे के साथ की। अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर बड़ी बात कही । उन्होंने दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि JDU और RJD का मेल तेल और पानी की तरह है जो कभी भी एक नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा ।उन्होंने कहा कि हर रोज राज्य के अंदर लूट खसोट, गोलीबारी, पत्रकारों की हत्या, कभी किसी व्यापारी की हत्या, ये अब आम बात हो चुकी है ।ये जो नीतीश और लालू का गठबंधन बना है, वह बिहार को जंगलराज की ओर ले जा रहा है ।वहीं दरभंगा AIIMS को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत ही कम ऐसे राज्य हैं जिनके पास दो AIIMS हैं।उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने  AIIMS के लिए जमीन तो दी मगर वापस ले ली । अगर उन्होंने जमीन वापस नहीं लिया होता तो अब तक दरभंगा AIIMS बनकर तैयार हो गया होता।उन्होंने कहा कि जी 20 से देश का मान बढ़ा है। तमाम देश अब भारत में व्यापार करना चाहते हैं।शिक्षा मंत्री के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा की रामचरित मानस का अपमान किया जा रहा है।जन्माष्टमी और रक्षाबंधन की छुट्टी को ये रद्द कर देते हैं।ये सनातन धर्म को उल्टा पुलटा कहते हैं।ये बस तुष्टिकरण ही करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपने लालू और नीतीश की जोड़ी को जिताया तो राज्य घुसपैठियों से भर जाएगा।ये अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। बाढ़ की समस्या के खिलाफ नीतीश सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है।इन सब का समाधान एक ही है कि केंद्र और राज्य में आप नरेंद्र मोदी की सरकार सरकार बनाए 2014 में आप लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था और लगातार भारत में विकास की बहार है । 2019 में आप लोगों ने 40 सीट देने का काम किया था और इस बार 40 का 40 सीट देकर नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाए कश्मीर में 370 को हटाया गया जो लालू जी नहीं चाहते थे । 10 वर्षों तक लालू जी केंद्र में मंत्री रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।