एनसीसी कैडेट सत्यम के निधन पर शोकसभा आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
झंझारपुर : 23:06:2025
34 बिहार बटालियन एनसीसी की 2/34 कंपनी , एलएनजे कॉलेज के कैडेट सत्यम कुमार सिंह का आकस्मिक निधन विगत 19 जून को उसके पैतृक गाँव दैया खरवार में हो गया । वह स्व.रामस्वारथ सिंह का बड़ा बेटा था । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह एक पड़ोसी के साथ आम तोड़ने गया था । पैर फिसलने से वह नीचे गिरा और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई । उसके छोटे भाई शिवम कुमार सिंह ने उसे मुखाग्नि दी । पिता की मृत्यु बहुत पहले ही हो जाने के कारण सत्यम ही पूरे घर की गाड़ी पढ़ाई और एनसीसी करने के साथ साथ खींच रहा था । उसकी मौत के बाद उसकी माँ ललिता देवी के साथ ही बहनों -ज्योति, प्रीति,मेधा एवं नेहा का रोते-रोते बुरा हाल है ।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कॉलेज खुलने पर सोमवार को एनसीसी के कंपनी कमांडर कैप्टेन आर.के.ठाकुर के नेतृत्त्व में एक शोकसभा आयोजित हुई । सत्यम कुमार सिंह के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर कंपनी कमांडर के साथ सीनियर कैडेट प्रभाष कुमार यादव, मनोहर कुमार शर्मा, सिकंदर कुमार मण्डल,विकास कुमार, दुर्गानंद कुमार ठाकुर,
प्रभाकर कुमार मण्डल, लव कुमार झा, महेश कुमार, सुरेश कुमार,शिवशंकर पाल, प्रकाश कुमार महतो, किशुन कुमार, मंगल कुमार मुखिया,, मो.अजहरुद्दीन, आयुष कुमार ठाकुर, उमेश कुमार, वरुण कुमार, सलोनी कुमारी, साधना कुमारी, खुशबू कुमारी1, खुशबू कुमारी-2, पूजा,
कंचन कुमारी-1, कंचन कुमारी-2, स्नेहा,सरगम, शिवानी, नीलम, काजल, चांदनी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी, निशा कुमारी, पूर्व कैडेट अंडर अफसर वीणा कुमारी, सीनियर अंडर अफसर राजा कुमार यादव, अंडर अफसर सरोज कुमार यादव सहित एनसीसी की पूरी कंपनी उपस्थित थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें