27 जून को डीआरडीए कैंपस में लगेगा नियोजन कैंप,ऑपरेटर पदों पर होगी बहाली
मधुबनी
जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय मधुबनी द्वारा आगामी 27 जून को जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कैंप में निजी कंपनी मशीन ऑपरेटर पद के लिए 30 रिक्तियों पर बहाली की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अहमदाबाद में की जाएगी।
रोजगार शिविर 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा या स्नातक पास उम्मीदवार साक्षात्कार में किस्मत आजमा सकेंगे ।
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित युवाओं को प्रति माह 14,720 से 30,000 वेतन, पीएफ ईएसआई की फैसिसिटीज के साथ-साथ निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था होगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नियोजन कैंप में भाग लेने के लिए युवाओं को राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
साथ ही, अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर कैंप में पहुंचे।
कहा कि यह अवसर उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो रोजगार की तलाश में हैं।
नियोजन कैंप न केवल नौकरी दिलाने का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है।
तो देर किस बात की मौके का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को नई उड़ान दें!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें