भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सगासा संघर्ष समन्वय समिति का धरना
....16 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से की गई अपील
*ग्रामीण आवास कर्मियों की सेवा स्थायी करने सहित मानदेय वृद्धि और सामाजिक सुरक्षा की मांग*
मधुबनी
*सिटी रिपोर्टर संदीप कुमार**
कलेक्ट्रेट से सटे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष शुक्रवार को सगासा संघर्ष समन्वय समिति द्वारा 16 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरने का नेतृत्व जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र किशोर ने किया।
धरने में प्रमुख रूप से ग्रामीण आवास कर्मियों की सेवा स्थायी करने, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने तथा नियोजन की तिथि से वर्तमान पद पर समायोजित कर स्थायी कर्मियों के समान वेतनमान देने की मांग की गई। समिति का कहना है कि वर्षों से सेवा दे रहे इन कर्मियों को अब तक स्थायीत्व नहीं मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
दूसरी मांग में संविदा कर्मियों की सेवा नियति को लेकर उच्चस्तरीय समिति गठित करने तथा स्थायीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु संबंधित कानूनों में संशोधन की मांग की गई।
तीसरी महत्वपूर्ण मांग प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत ग्रामीण आवास कर्मियों के मानदेय की पुनः समीक्षा को लेकर की गई। समिति का कहना है कि 5 वर्षों से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई, जबकि इस दौरान महंगाई में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
चौथी मांग में सेवा पुस्तिका, स्थानांतरण नीति, सेवा शर्त नियमावली, ग्रेच्युटी, बीमा आदि का प्रावधान करने की बात कही गई। इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों की भांति मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की गई। महिला कर्मियों को रात्रिकालीन सेवा से छूट देने की भी बात कही गई।
इसके अलावा सरकारी स्थायी नौकरी की परीक्षाओं में ग्रामीण आवास कर्मियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट और कार्यानुभव का लाभ देने, और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत रिक्त पदों – जैसे ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक, प्रखंड लेखपाल, पर्यवेक्षक – पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई।
धरना शांतिपूर्ण रहा और समिति ने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शशि शेखर जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल शाहनवाज और रक्षक हरेंद्र कुमार अविनाश कुमार रवि कुमार आशीष रंजन आशुतोष कुमार प्रखंड लेखपाल पूजा कुमारी रामनारायण अमित कुमार दिलीप कुमार एवं सभी आवास सहायक मुकेश कुमार मंडल शंकर मिश्रा राजीव कुमार वशिष्ठ शुक्ला एजाज अहमद
सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें