Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 21 September 2023

कैमूर में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत कलश यात्रा

 नेहरू युवा केंद्र, कैमूर ने मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत 

निकाली अमृत कलश यात्रा


पटना/कैमूर: 21 सितम्बर 2023



नेहरू युवा केंद्र, कैमूर के माध्यम से जिले भर में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम


अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें मुख्य रूप से चैनपुर प्रखंड के सिरबिट तथा अमाव गांव में अमृत कलश यात्रा निकल गई। 

इस अमृत कलश यात्रा में सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया, साथ ही प्रत्येक घर से मिट्टी/चावल भी एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया, समाजसेवी मनोज जायसवाल, अभय द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र, स्वयंसेवक राम शर्मा, जीतेश पाण्डेय, अरुण बिंद तथा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम दिनांक 1 सितंबर 2023 को केन्द्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अनुराग ठाकुर के आवाहन पर शुरू किया गया है, जिसका समापन 30 सितंबर 2023 को होना है। इसमें प्रत्येक घर से मिट्टी तथा चावल इकट्ठा करके दिल्ली भेजा जाना है। जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।