Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 20 सितंबर 2023

डीएम ने किया प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण

 डीएम ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण 



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा औचक निरीक्षण के क्रम में  मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय पहुंचे।

उन्होंने निरीक्षण के क्रम में लदनियां  प्रखंड सह अंचल कार्यालय, महथा पंचायत के लदनियां गांव के महादलित मुहल्ला वार्ड संख्या-2 , कन्या म.वि. लदनियां, जनता पुस्तकालय की क्रमशः जांच की। साथ ही प्रस्तावित पंचायत भवन निर्माण के लिए  चयनित भूखंड का मुआयना किया।

उन्होंने निरीक्षण के क्रम में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर को कन्या मवि लदनियां के एचएम का प्रभार शीघ्र दिलाने एवं अधूरा भवन पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया। जबकि महथा पंचायत की मुखिया कविता कुमारी के प्रतिनिधि बुधेश्वर यादव को वार्ड दो महादलित टोला में क्षतिग्रस्त सड़क को निर्माण कराने का निर्देश दिया।

जानकारी के मुताबिक जांच के क्रम महथा पंचायत की सरपंच मंजू देवी का पति सरोज कुमार यादव ने डीएम से महथा पंचायत के वार्ड संख्या-2 महादलित टोला के क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत करवाने, थाना कार्यालय परिसर में मनरेगा से खरंजा युक्त सड़क को पीसीसी करवाने, महथा पंचायत के वार्ड संख्या-4 के आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका सहायिका पद पर बहाली में फंसा विवाद एवं कन्या मवि महथा के अधूरा निर्मित भवन को पूर्ण करवाने की ओर आकृष्ट कराया।

इस मौके पर बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, सरोज कुमार यादव, मो. तहसीन, महथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बुधेश्वर यादव सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इधर बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर एवं सीओ निशीथ नन्दन बुधवारी जांच में अपने अपने आवंटित पंचायत में शिविर में भाग लेने के कारण प्रखंड मुख्यालय से बाहर थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।