एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा के नो मेंस लैंड से खाली कराया अतिक्रमण
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के
निर्देशानुसार भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर के कार्य क्षेत्र में निरीक्षक सामान्य भगवान सहाय मीणा और दोनों सीमा चौकियों - देवधा और सिमरारी के प्रभारीयो एवं जवानों के साथ नो मैंस लैंड पर एलआरपी की गई।
इस दौरान सीमा चौकी सिमरारी के कार्य क्षेत्र में नो मैंस लैंड पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण करके कुछ सामान एवं पशु बाँध रखे थे। पार्टी के द्वारा बांधे गए पशुओं एवं भारत की तरफ रखे गए सामान को हटाकर नो मैंस लैंड को खाली करवाया गया, साथ-ही-साथ ग्रामीणों को नो मैंस लैंड पर दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी और साथ में यह भी चेताया गया कि भविष्य में ऐसा करने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment