Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 4 September 2023

नाबालिग लड़की को SSB ने किया रेस्क्यू

 नाबालिग लड़की को एसएसबी ने किया रेस्क्यू


* झांसा देकर नेपाल से मधुबनी ले जा रहे थे दो नेपाली युवक को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

* नाबालिग लड़की सहित दोनों आरोपियों को एसएसबी ने किया नेपाली पुलिस के हवाले

* एसएसबी पिपरौन की कार्रवाई




मधुबनी जिला के हरलाखी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने नेपाल से नाबालिग लड़की को गलत उद्देश्य से मधुबनी ले जाने के क्रम में दोनों युवक को बॉर्डर पर ही धर दबोचा है। 

फिर एसएसबी के द्वारा नाबालिग लड़की समेत दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु नेपाल के जटही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी मुख्य आरक्षी लक्ष्मण ठाकुर समेत पांच की संख्या में एसएसबी जवान पिपरौन चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी क्रम में नाबालिग लड़की के साथ दोनों युवक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जहां संदेह के आधार पर एसएसबी ने पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों को पिपरौन कैम्प ले गए। फिर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी टीम को सूचना दी गयी, जहां से ट्रस्ट के सदस्य ताराचंद ठाकुर और सविता देवी पिपरौन कैंप पहुंची। फिर गहन पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़की ने बताया कि धनुषा जिला अंतर्गत बौहरबा गांव निवासी करामत अंसारी झांसे देकर कलवतिया वाली जगह जहां वीडियो शूटिंग होता है, वहां ले गए और फिर रात में शारिरिक संबंध बनाया। फिर झांसा देकर मधुबनी ले जा रहे थे।

इस संबंध में ट्रस्ट से पहुंचे सविता देवी ने बताया कि चूंकि यह नेपाल का मामला था और हिरासत में लिए गए नाबालिग लड़की समेत दोनों आरोपी भी नेपाल के थे, इसलिए अग्रिम कार्रवाई हेतु नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।