Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 26 October 2023

भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा

 चोरी की हल्ला के बीच भाग रहे एक अपराधी को हुर्राही के ग्रामीणों ने पकड़ा


 बंधक बनाकर किया जमकर कुटाई, फिर किया पुलिस के हवाले


 पूर्व के छिनतई मामले में आरोपित है अपराधी



साभार : सुमित कुमार राउत




मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के हुर्राही गांव के ग्रामीणों ने कई कांडों के अभियुक्त को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसकी पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी घूरन साह के रूप में किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब आठ बजे पिपरौन गांव की ओर से चोर-चोर के अफवाह से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गया, जिसके बाद हुर्राही गांव के ग्रामीण गांव के सड़क पर एकत्र हो गए। इसी क्रम में तेज रफ्तार से भाग रहे उक्त अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बनाया, फ़िर जमकर कुटाई की। इधर सूचना मिलते ही हरलाखी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर थाना ले गये।

विदित हो कि करीब एक सप्ताह  पूर्व इसी अपराधी ने कटहरबा गांव से अपनी बहन के साथ चरौत जाने के क्रम में एक युवक को रास्ते में घेरकर मारपीट और छिनतई किया था। इस घटना को लेकर चरौत गांव निवासी युवक शिवम कुमार ने अपराधी घूरन साह के विरुद्ध बीस हजार रुपये, सोना का चेन और मोबाइल फोन छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इधर प्राथमिकी दर्ज के बाद से ही उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई थी। इसी बीच अपराधी घूरन साह हुर्राही गांव के ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।