Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 17 October 2023

पत्रकार को मातृशोक

 पत्रकार की माता तारा देवी का निधन, शहर में शोक की लहर : लोगों ने दी श्रद्धांजलि



साभार : सुमित कुमार राउत




मधुबनी जिला के जयनगर के पत्रकार शिव कुमार उर्फ़ मोनू की माँ तारा देवी का कल अहले सुबह निधन हो गया । वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन से सभी वर्ग के लोगों में शोक की लहर छा गई।उनका अंतिम संस्कार जयनगर के साईबाबा मंदिर के नजदीक स्थित मुक्ति धाम में कल देर दोपहर किया गया।

उनके निधन पर पत्रकार ललित झा,दुर्गानंद दुर्गेश,विपिनेश ठाकुर,हनुमान प्रसाद मोर,नित्यानंद राजू,नित्यानंद झा,

मो. अली,पप्पू पूर्वे,प्रोफेसर जगदीश प्रसाद यादव,राष्ट्रीय सागर एवं मधुबनी दर्पण के ब्यूरो सुमित कुमार राउत,संतोष शर्मा,मो. गुलाब,गोविंद जोशी,गौरव जोशी,सुधांशु कुमार,गुड्डू गुप्ता,अनुराग कुमार,लक्की राउत, घूरन दास,हिरेन पासवान, साथ ही जनप्रतिनिधियों में खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद,पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक सीताराम यादव, 

मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुँवर,नगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता, समाजसेवी डॉ. सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, उपेन्द्र नायक, मनोज सिंह, संजय महतो,गणेश काँस्यकार, सुनील साह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष हीरा मांझी,पूर्व युवा जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह,भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, डीवाईएफआई नेता शशि भूषण प्रसाद,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के मुख्य संयोजक अमित राउत, इंद्रप्रस्थ अस्पताल के डायरेक्टर विकास चंद्रा, प्रॉडजी स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार,मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार,शिवू महाजन,विरेन्द्र यादव,चंद्रवीर सिंह,आनंद पुर्वे,सियाराम महतो, लक्ष्मण यादव,राहुल सूरी,विवेक सूरी,प्रथम कुमार,हर्ष कुमार,सचिन चौधरी,धीरेन्द्र झा,रविन्द्र पोद्दार,अरविंद तिवारी समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।