Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 2 October 2023

रक्तवीरों को सम्मानित करना खुशी की बात : महिला थानाध्यक्ष

 रक्तवीरों को सम्मानित करना खुशी की बात


रिपोर्ट : उदय कुमार झा




मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित अयाची नगर युवा संगठन के 12 रक्तवीरों ने संगठन के संस्थापक विक्की मण्डल के नेतृत्त्व में सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में रक्तदान का पुनीत काम किया । विदित हो कि अयाची नगर युवा संगठन विगत समय से रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहा है । आज रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को सम्मानित करने के महिला थाना,  मधुबनी की थानाध्यक्ष विनीता कुमारी पहुँची । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष बोली कि दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करना अत्यन्त पुण्य का काम है । इससे दूसरों की ज़िंदगी बचाई जाती है । समाज के सभी युवाओं को अयाची नगर युवा संगठन के युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए । मुझे बहुत खुशी है कि इस अवसर पर मुझे रक्तवीरों को सम्मानित करने का अवसर मिला ।

इस विशेष मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कुणाल, रंजीत दास एवं पुअनि वंदना कुमारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।