फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की घटना में देशी राइफल सहित पाँच को पकड़ा - एस एस पी
धीरज गुप्ता (गया)
गया के इमामगंज थाना क्षेत्र से धनतेरस के एक दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तीन लाख सेतालीस लाख रुपए कैश लूटने की घटना में एक नाबालिग और पाँच लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास एक देशी राइफल बरामद किया गया है और लूट की राशि का 67 हजार पांच सौ रुपए पाया गया है ।इसका खुलासा गया एसपी आशीष भारती ने की है ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस एसपी आशीष भारती ने कहा कि इमामगंज थाना में जो फाइनेंस कंपनी के व्यक्ति के साथ जो लूट की घटना हुई थी ।लूट के बल पर जो घटना का अंजाम दिया गया था।इस घटना के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था । कांड से संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, तभी पुलिस को एक अपराधी की सूचना मिली तो गिरफ्तारी की गई है । इस पुरे मामले का खुलासा कर दिया गया, पुलिस की छापामारी में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।वही चार को गिरफ्तार किया गयी है । अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस मैगरा थाना क्षेत्र से हथियार की बारामदगी की है, जो इस घटना में इस्तेमाल किया गया था। 3.47 लाख की लूट की राशि में 67 हजार 5 सौ की बरामदगी की गई है।लूटी गई मोबाइल और बाईक को भी प्राप्त कर लिया गया है। पुलिस टीम इस कांड में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।गया पुलिस के अनुसार एक अपराधी ऋतिक कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसकी मा जिस फाइनेंस कंपनी में पैसा जमा करती थी, उसी कर्मी के साथ लूट की घटना हुई थी।अपनी माँ से ऋतिक रुपए जमा करने के नाम पर घटना करने की प्लानिंग बनाई थी या आईडिया लिया था।वह अपने साथियों के साथ मिलकर नौ नवंबर को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था ।
No comments:
Post a Comment