1224 लीटर देशी विदेशी शराब एवं 1 स्कॉर्पियो के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने शराब मामले में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत जयनगर थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में सघन गश्ती के दौरान परवा बेल्ही पंचायत के पचहर गॉव एवं राजपुताना गॉव से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। शराब समेत स्कॉर्पियो को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी को थाने लाया गया। जब्त शराब 1224 लीटर है। मामले में गिरफ्तार जयनगर थाना क्षेत्र के राजपूताना टोल के निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र रमेश कुमार सिंह,खजौली थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद हासिम
के पुत्र मोहम्मद गफ्फार,नेपाल के खजुरी थाना क्षेत्र जीतन सहनी के पुत्र दिलीप साहनी बताया गया है। मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment