Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 8 जनवरी 2024

अचानक बेहोश हुए बुजुर्ग को माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की टीम ने पहुँचाया अस्पताल : चल रहा उपचार

 अचानक बेहोश होकर गिर पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के टीम की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल चल रहा है उपचार




साभार : सुमित कुमार राउत




मधुबनी जिला के जयनगर के पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में कल देर शाम को भी जरूरतमंदों लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा था, इसके बाद टीम के सदस्यों ने जाने के क्रम में देखा कि अचानक बेहोश होकर एक बुजुर्ग व्यक्ति गिर पड़े, जिसके तुरंत बाद माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के टीम की मदद से उस बुजुर्ग व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। वहाँ पर उस व्यक्ति का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया गया।फिलहाल उस व्यक्ति की स्थिति ठीक है और उनका इलाज जारी है। बुजुर्ग व्यक्ति से पूछने पर वह अपना नाम-नारायण झा,पिता-मोहन झा,घर-दरभंगा बताया।

इस मौके पर मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कहा 

कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। नर सेवा ही नारायण सेवा होती है।इस मौके पर गणेश कांस्कार,लक्ष्मण यादव,संतोष कुमार शर्मा,अविनाश कुमार पंजियार,बिट्टू यादव,सियाराम महतो,हर्षवर्धन कुमार सहित अन्य  लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड