Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 16 January 2024

नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

 नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने  चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान



रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 16:01:2024





नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्वयंसेवकों ने  सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर में स्टेशन चौक से तिलक चौक तक जागरूकता अभियान चलाया । मंगलवार को विभिन्न मार्गो में अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट बाइक सवार और बिना सीट बेल्ट लगाए कार  सवारों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और अपने-अपने लेन में चलने की सलाह दी। इस अवसर पर ESI गुड्डू कुमार, सत्य प्रकाश सोनू एवं टीम लीडर विनायक प्रसाद के नेतृत्व  में ऋषि कर्ण, राखी झा, मोनी कुमारी और  रामउद्गार राम ने सहयोग किया। सुरक्षा से लापरवाही ना करें और यातायात नियमों का पालन करें - का संदेश इस अवसर पर शहरवासियों को  दिया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।