जयनगर एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई । बैठक में अवर निर्वाची पदाधिकारी प्राची अपूर्वा, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, कांग्रेस अध्यक्ष, लोजपा अध्यक्ष प्रदीप पासवान, सीपीआई नेता श्रवण साह समेत अन्य मौजूद थे।
बैठक में एसडीओ ने उपस्थित सभी दलों के कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नाम गलत एवं फोटो गलत लगने पर चर्चा किया। इन संदर्भ में सभी दलों से सुधार को लेकर राय मांगी है। नाम जुड़ने, हटाने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं, जिनका नाम एक स्थान से दूसरे स्थान के मतदाता सूची में शामिल होने पर उसे चिह्नित कर हटाएँ । कई ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है, वैसे वोटरों को चिह्नित कर नाम हटाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment