कोरम के अभाव में प्रखंड प्रमुख की बच गई कुर्सी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के स्थानीय प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में गिर गया एवं प्रमुख की कुर्सी बरकरार रही।
पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त एएसडीएम गोविंद कुमार की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई।
प्रतीक्षा के बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंससों की उपस्थिति बैठक में नहीं हो सकी। बैठक में कुल 21 पंससों में से मात्र सात सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव
स्वत: खारिज हो गया।
इस बैठक में प्रमुख प्रमिला देवी, मनोज कुमार यादव, विनीता देवी,मीरा देवी, शांति देवी, राजदुलारी देवी व दिलीप यादव उपस्थित थे। कोरम के अभाव में अविश्वास पर बहस नहीं हो सकी।
उक्त सभी जानकारी बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने दी।
बता दें कि प्रमुख प्रमिला देवी के समर्थन में समर्थकों ने जिन्दाबाद के नारे लगाए। प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण साफी के नेतृत्व में समर्थकों नें कुर्सी बचाने में कामयाबी पाने पर प्रमुख को पुष्प माला अर्पित करते हुए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment