Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 5 January 2024

अपराध और अपराधियों पर लगाएं पूर्ण लगाम : एसडीपीओ नेहा कुमारी

 अपराध और अपराधियों पर लगायें पूर्ण लगाम, नहीं तो होगी कार्रवाई : एसडीपीओ नेहा कुमारी




साभार : सुमित कुमार राउत

बेनीपट्टी




मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की।क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध में कमी लाने का सख्त निर्देश देते हुए चेताया कि अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर बनाये रखें । अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कारवाई की जायेगी। क्राईम मीटिंग में एसडीपीओ ने सर्वप्रथम अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश  देने के बाद प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूटपाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अबतक हुए प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।इसके अलावा एसडीपीओ नेहा कुमारी ने सभी थानाध्यक्ष को शराब धंधेबाज के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज करने सहित ठंड और कुहासा को ध्यान में रखते हुए गश्ती में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया, ताकि अपराधी ठंड और कुहासा का सहारा लेकर किसी भी प्रकार के  घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सकें ।एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को सोशल मीडिया पर भी नजर बनाये रखने का भी निर्देश दिया है। इस मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आर के निराला के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,मधवापुर थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि,औंसी ओपी अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, पतौना ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा और बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।