Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 7 February 2024

ड्रोन से फसलों पर छिड़काव करने पर 50% मिलेगा अनुदान

 ड्रोन से फसलों पर छिड़काव करने पर 50%मिलेगा अनुदान 


रिपोर्ट : उदय कुमार झा




अररिया (रानीगंज):  दिनांक 07.02.2024 को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत मानव रहित हवाई वाहन(ड्रोन मशीन)द्वारा रानीगंज प्रखंड के पहुशरा पंचायत अंतर्गत संग्रामपुर ग्राम में किसान चंद्रमणि सिंह के 10 एकड़ मक्के की फसल पर कीटनाशी दवा का छिड़काव करवाया गया। बेगूसराय के टेक्नोग्राउंट कंपनी का चयन अररिया जिले में ड्रोन से छिड़काव करने हेतु चयन किया गया है। इसके लिए किसान dbtagriculture.bihar.nic.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं । एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ तक के लिए अनुदान दिया जाएगा। ड्रोन से छिड़काव करने में किसानों को 240रुपया मात्र उक्त सेवा प्रदाता को देना है। मौके पर प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी, अररिया संतोष कुमार ने बताया कि ड्रोन से एक एकड़ में छिड़काव करने पर टोटल खर्च आता है 480रुपया प्रति एकड़ जिसपर विभाग 50%प्रति एकड़ अनुदान दे रही है, अर्थात किसानों को एक एकड़ के लिए मात्र 240रुपया ही देना है। इससे छिड़काव करने से किसानों का समय और श्रम दोनो बचता है। वही उप निदेशक, पौधा संरक्षण पूर्णिया सतीश कुमार ने बताया कि किसान समूह में इसका लाभ ले तो और अच्छा होगा। छिड़काव में लगनेवाली दवा किसानों द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा। नोडल कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि अररिया जिले में पहली बार ड्रोन से फसलों पर छिड़काव करवाया जा रहा है, जिसे देखकर किसान भी आश्चर्यचकित हैं । कम से कम 1000 एकड़ में छिड़काव का लक्ष्य है । अतः किसान अधिक से अधिक इसका लाभ ले सकते हैं । मौके पर उप निदेशक पौधा संरक्षण पूर्णिया सतीश कुमार ,प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी अररिया संतोष कुमार ,नोडल कृषि समन्वयक बलराम कुमार ,कृषि समन्वयक कुमार चंदन, किसान सलाहकार संतोष कुमार सिंह, किसान चंद्रमणि सिंह ,राहुल सिंह प्रताप सिंह, उदयप्रताप सिंह, मनीष सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।