Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 24 March 2024

स्लम बस्तियों के बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बना 'द उम्मीद"

 "द उम्मीद" स्लम बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर होली का त्योहार मनाया!





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

24:03:2024




समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और पूर्ववर्ती  एनसीसी कैडेट्स द्वारा संचालित  द उम्मीद सामाजिक संस्था के #मिशन शिक्षा दान के तहत स्लम बस्तियों में संचालित  नि:शुल्क   द उम्मीद पाठशाला के सभी केंद्र के बच्चों के बीच होली के उपलक्ष्य में  नई वस्त्र , गुलाल ,मिठाई और होली किट का वितरण किया गया । दलसिंहसराय  प्रखंड में द  उम्मीद की सह संस्थापिका एनसीसी की पूर्व अंडर अफसर श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में, सरायरंजन ब्लॉक में विजय के नेतृत्व में किया गया । वहीं द उम्मीद के केंद्र संख्या 01,जो कि  समस्तीपुर नगर निगम के माल गोदाम चौक पर स्थित है, वहां पर विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में तनिष्क शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध सिंह, डॉoसौमेन्दु मुखर्जी, योग प्रशिक्षिका डॉo मोनालिसा, राहुल कुमार,कुंदन कुमार राय, नीरव कुमार, राहुल श्रीवास्तव, निकिता श्रीवास्तव, दिवाकर , आदेश कुमार, सुमित भारती , मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।

द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि द उम्मीद बाकी सभी त्योहारों की तरह रंगों का त्योहार होली भी इन स्लम और जरूरतमंद बच्चों के बीच 2 वर्षों से लगातार सेलिब्रेट करते आ रहे हैं । आगे भी हम सभी समाज के उन लोगों के लिए उम्मीद की एक  किरण बनके आएंगे जो अभी भी पिछड़े हुए हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोग देने के लिए मिलानी महिला संघ की अध्यक्ष  मंदिरा पालित और राहुल कुमार  (सोनेलाल ढाला)  और  सभी  सहयोगियों का आभार अमरजीत यादव ने व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।