Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 31 March 2024

अवैध हथियार एवं आभूषण व्यवसायी अशोक सिंह के घर से हथियार सहित करोडों के आभूषण जब्त

 अवैध रूप से हथियार और सोना चांदी व्यापार करने वाले अशोक सिंह के घर से लाखों रुपये नकद सहित करोड़ो का आभूषण जब्त





साभार : सुमित कुमार राउत

मधुबनी




मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा थाना अंतर्गत बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एक आवास पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण,लाखों रुपये नकद, हथियार और जिन्दा कारतूस समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।

इस बाबत रविवार को मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया कि 30 मार्च को शाम 4:15बजे के करीब गुप्त सूचना मिली कि जयनगर प्रखंड के अशोक सिंह,पिता का नाम-स्व.लक्ष्मेश्वर सिंह,ग्राम इनरवा गोठ,थाना-देवधा,जिला-मधुबनी अपने घर पर अवैध हथियार के साथ सोना-चांदी एवं रुपया का अवैध व्यापार करते हैं। पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया।विशेष टीम के द्वारा देर संध्या में ग्राम इनरवा गोठ स्थित अशोक सिंह के घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्तियों से उपस्थित स्वतंत्र साक्षी के समक्ष पूछताछ किया गया, जिसमें दोनों व्यक्तियों में पहला विश्वजीत राय,पिता का नाम-निर्मल कुमार राय एवं दूसरा चंदन कुमार मंडल,पिता स्व. राम आशीष मंडल, दोनों ग्राम-परसा,थाना-जयनगर का निवासी बताए गए हैं ।

साथ ही बताया गया कि यह घर अशोक सिंह का है, जिसमें ऑफिस चलता है। ये लोग अशोक सिंह के साथ मिलकर अवैध रूप से रुपया पैसा एवं सोना-चांदी का लेनदेन कर कारोबार करते हैं। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर के समक्ष टीम के द्वारा अशोक सिंह के ऑफिस का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में ऑफिस के अंदर रखे टेबुल के दराज़ से एक लोडेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा,14 पीस जिंदा कारतूस, 7 लाख 5 हजार 440 भारतीय रुपये, साथ ही बहीखाता-6 पीस, एक डायरी, पांच हैन्ड बुक, चार कैलकुलेटर,दो पीस वेट मशीन, एक जोड़ा सोना का कानबाली, एक पीस नाक का छक, पाँच जोड़ा चांदी का कंगन, चार पीस गजरा, एक पीस हसुली, दो पीस कमरबंद, नौ पीस चांदी का पंजा, दो पीस चंद्रहार, दो पीस बताना, साठ पीस पायल, तरह पीस चैन, दस पीस चांदी का चूड़ी, सिक्का का माला, एक जोड़ा झुमका, चार पीस हाथ शंकर बरामद किया गया है।


इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इस छापेमारी विशेष टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।



इस टीम में निम्न पुलिसकर्मी शामिल हैं :-


1). विप्लव कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जयनगर

2). अनूप कुमार,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष,जयनगर

3). पुलिस निरीक्षक मोहम्मद शमशाद प्रभारी तकनीकी कोषांग

4). प्रीति भारती,थाना अध्यक्ष,देवधा

5). सुमन कुमार,देवधा थाना

6). गोपाल  कृष्णा,जयनगर थाना

7). शेषनाथ प्रसाद जयनगर थाना

8). गणेश कुमार सिंह देवड़ा थाना

9). सुरेश कुमार तकनीकी को कोषांग

10). मनोहर कुमार तकनीकी कोषांग और सशस्त्र बल,जयनगर एवं देवधा थाना शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।