Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 31 मार्च 2024

सिधपा के सुमन को बिहार बोर्ड में तीसरा रैंक : परिजनों में खुशी

 बिहार बोर्ड में तीसरा रैंक लाकर सिधपा के सुमन ने क्षेत्र का नाम किया रोशन 







साभार : सुमित कुमार राउत

लदनियां




बिहार शिक्षा बोर्ड,पटना ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सिधपा गांव निवासी अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे को बिहार स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है। इन्हें 486 अंक मिले हैं। इसने अपनी मेहनत से जिले का नाम रोशन किया है। यह नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप-परसाही में नामांकित है। शिक्षक की कमी के बीच इसकी पढ़ाई-लिखाई सिधपा गांव स्थित स्थानीय कोचिंग संस्थान से होती रही है। आगे की पढ़ाई कर वह आईएएस बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रमोद सिंह समेत अन्य गुरुजनों को दिया है।

इस बाबत विद्यालय के एचएम शुभकांत पासवान ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यहां छात्रों को सभी प्रकार की सुविधा देने की कोशिश की जाती रही है। आसपास के लोगों ने इसे बधाई दी है।

बधाई देने वालों में शिक्षक रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव सिंह चाचा अशोक पूर्वे समेत सैकड़ो लोग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड