Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 16 मार्च 2024

पंडौल पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान एक दर्जन दारू भट्टी को किया ध्वस्त

 पंडौल पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर एक दर्जन दारू भट्ठी को किया ध्वस्त 






रिपोर्ट : उदय कुमार झा

16:03:2024





 पंडौल : दिनांक 16/03/24 को बीएसएफ एवं पंडौल थाना पुलिस के   द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,मधुबनी राजीव कुमार के नेतृत्व में पंडौल बाजार एवं पंडौल - बलहा मुख्य मार्ग में एरिया डॉमिनेशन किया गया तथा लोहट धांगर टोल एवं पंडौल पश्चिमी टोला में करीब 700 लीटर पास(मीठा का घोल)विनष्ट किया गया साथ ही एक दर्जन दारू भट्टी को ध्वस्त किया गया। पंडौल पुलिस द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से शराब कारोबारियों एवं असामाजिक तत्त्वों में हड़कम्प मच गया ।  विदित हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पंडौल पुलिस के अधिकारी बेहद सतर्क और सजग हैं । थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रोहित ने कहा कि असामाजिक तत्त्वों पर लगाम लगाने को हमारे जवान अहर्निश चौकसी बरत रहे हैं । इस एरिया डोमिनेशन में पुअनि मो.नदीम, पुअनि माया कुमारी, पुअनि अभिजीत कुमार, पुअनि चंद्रदीप ठाकुर सहित थाना के जवान एवं बीएसएफ के जवान शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड