Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 17 मार्च 2024

SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी SSB मुख्यालय पटना एवं इसके अधीनस्थ बटालियनों में भ्रमण के लिए पहुँचे पटना

 ​​​सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी  सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले बटालियनों में भ्रमण के लिए पटना पहुँचे 





पटना:17.3.2024




 

​​​सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक  दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से., रविवार (17/03/2024) को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले बटालियनों में भ्रमण के लिए पटना पहुँचे I 

सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना के कार्यालय परांगण में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया I इसके उपरान्त पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सीमांत पटना द्वारा सीमांत पटना के अधीन सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों  के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी I इसी सन्दर्भ में, महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों  में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी अधिकरियों के साथ विचार विमर्श किया तथा बेहतर सीमा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया I साथ ही महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बटालियनों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया ताकि नक्सलवाद पर काबू पाया जा सके I  

​​​इस अवसर पर भारत तथा बिहार सरकार के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा किया, जिनमें  आर.एस. भट्टी, भा.पु.से. (पुलिस महानिदेशक, बिहार), जितेन्द्र सिंह गंगवार, भा.पु.से. (अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, बिहार), एस. के. मालवीय, (अपर महानिदेशक, प्रेस सुचना ब्यूरो, भारत सरकार),  पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से. (महानिरीक्षक, एस.एस.बी. सीमांत पटना), सुनील कुमार, भा.पु.से. (अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल ब्रांच, बिहार), मेजर जेनेरल भरत मेहतानी, जी.ओ.सी. (दानापुर), मेजर जेनेरल ए.एस. बाजाज (बिहार एवं झारखण्ड, एन.सी.सी.), सुश्री एनी अब्राहम (महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल), अमरेश कुमार (महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल),  सुजीत कुमार, भा.पु.से., (डी.डी., एस.आई.बी., पटना), एम. के. सिंह (उप-महानिरीक्षक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), श्री शेरिंग दोरजे (उप-महानिरीक्षक, एस.एस.बी., गया), के. रंजीत (उप-महानिरीक्षक, एस.एस.बी., पटना), डॉ. अभय प्रकाश (उप-महानिरीक्षक, एस.एस.बी. (चिकित्सा)), एच. जितेन सिंह (उप-महानिरीक्षक, एस.एस.बी., पटना), श्रीमती अमृता सिन्हा, भा.पु.से., (पुलिस अधीक्षक, एन.आई.ए., पटना), एस.के. मंडल (मुख्य पशु चिकित्सा पदाधिकारी, एस.एस.बी. पटना),  राजेश कुमार (उप-आयुक्त, स्पेशल ब्यूरो, पटना) एवं सीमांत मुख्यालय व 40वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I  

​​​इसके उपरांत महानिदेशक  दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के भ्रमण के लिये क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर तथा 20 वीं वाहिनी, एस.एस.बी. सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।