Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 16 March 2024

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित

 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित


होली मिलन सह सम्मान समारोह में जुटे जिले भर के पत्रकार : अबीर लगाकर एक दूसरे को दी बधाई,

सामूहिक रूप से लजीज व्यंजन का उठाया लुफ्त





धीरज गुप्ता (गया)



 

गया :श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा शहर के आईएमए हॉल में शनिवार को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें अखबारों एवं न्यूज चैनलों में काम करने वाले जिले के पत्रकार जुटे हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम भंडारी को फूलमाला, अंगवस्त्र और भगवान  विष्णु चरणचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया  ।भंडारी ने सभी पत्रकारों को बधाई दी और सम्मान स्वीकार करते हुए कृतज्ञता प्रकट की । वे तीन दशक पहले से लेकर वर्तमान पत्रकारिता के आयामों की चर्चा की  ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा अध्यक्ष सूर्य प्रताप श्रीकांत ने सभी पत्रकारों के साथ गया एवं बिहार वासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी । इस समारोह में जुटे पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिले एवं एक दूसरे को बधाई दी । तत्पश्चात लजीज व्यंजनों का सामूहिक लुफ्त उठाया । इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, यूनियन के संयोजक कंचन कुमार सिन्हा,  महासचिव गोपाल प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र मिश्र, सचिव सुजीत कुमार एवं एलएन लिली, उपसचिव कलेंद्र प्रताप सिंह एवं रत्नेश कुमार, संगठन सचिव प्रदीप रंजन, अजय सिंह मानपुर सहित पंकज कुमार, रंजन सिन्हा, नीरज कुमार, दीपेश कुमार, अक्षय सिंह, उदय शंकर प्रसाद मानपुर, नीतम राज, मनोज कुमार, अभिषेक राज, भोला सरकार, मनोज कुमार मिश्रा, सुदीप्तो नाग, धर्मपाल, जय प्रकाश, हरिवंश कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, संजीव कुमार सिन्हा, अश्विनी कुमार, दीपेश कुमार, कुंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार मंटू, रोहित कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, डीके यादव, नीलेश द्विवेदी, शिव शंकर सिंह, शिव कुमार वर्मा, नवीन कुमार मिश्रा, चंदन कुमार मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार, आकाश धीरज सिन्हा, वीरेंद्र सिंह एवं कई अन्य थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।