Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 19 March 2024

साहरघाट थाना के मुंशी को मिली पदोन्नति : थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार

 साहरघाट थाने के मुंशी को मिली पदोन्नति : थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार 





साभार : सुमित कुमार राउत

मधवापुर




मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत चंद्रभूषण पांडेय को पदोन्नति देते हुए एएसआई बना दिया गया है। वे 2005 ई. में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हुए थे। इस पदोन्नति के बाद साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के बीच एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए चंद्र भूषण पांडेय को एक स्टार लगाकर सम्मानित किया गया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी गई । थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि एक माह पूर्व पटना से तबादला होने के बाद इस थाने में मुंशी के पद पर आए हुए थे, जिनकी पदोन्नति एएसआई के पद पर हुई है। एएसआई को वर्दी पर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया है। साथ ही इनसे ईमानदारी और निष्ठापूर्वक कार्य की उम्मीद रखते हैं ।

इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष मो. शमीम, एसआई हर्ष राज, आमोद कुमार सिंह, अरविंद सिंह, एएसआई भरत यादव, चौकीदार राजकिशोर पासवान, ऑपरेटर शैलेश कुमार झा और भिखारी पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।