Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 30 March 2024

SSB ने शराब धंधेबाजों की कसी नकेल : धंधेबाजों में हड़कम्प

 शराब के धंधेबाजों की एसएसबी ने कसी नकेल : धंधेबाजों में मचा हड़कंप






साभार : सुमित कुमार राउत

मधुबनी 




मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी फुलहर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में निरीक्षक समान्य चंदन सिंह समवाय प्रभारी गंगौर के निर्देशानुसार नाका पार्टी सहायक उप निरीक्षक की अगुवाई में अन्य जवानों के साथ की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-289/18 से लगभग 500 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ दो मोटरसाइकिलों पर नेपाल से भारत लायी जा रही नेपाली शराब(दिलवाले सौफ़ी)  300एम.एल. के 1500 बोतलों को जब्त किया गया है। हालांकि शराब के तस्कर एसएसबी के जवानों को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की और भागने में सफल रहे।

जब्त की गई शराब की बोतलों एवं बरामद मोटरसाइकिलों को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। 

इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी,जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, अगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो‌, इस लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा चुनावों को लेकर सीमावर्ती इलाकों में काफी सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।