Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 31 May 2024

मधुबनी शहर सहित पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था ICU में : इन्द्रजीत

 मधुबनी शहर सहित पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था ICU में : इन्द्रजीत






न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

31:05:2024


राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने बयान जारी कर मधुबनी में लगातार बढ़ रहे हत्या, बलात्कार, लूट की घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जबसे भाजपा जदयू का गठबंधन सरकार बनी है, तब से बिहार सहित मधुबनी जिला भी पूरी तरह अशांत हो चुका है। मधुबनी जिला मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर तो एसपी ,डीएम के आवास से मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर शहर के बाइक एजेंसी के लेखा पाल की हत्या पुलिस लाईन (राम चौक) पर अपराधियों के द्वारा गोली मार कर कर दिया जाता है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। मधुबनी शहर सहित पूरे राज्य में क़ानून व्यवस्था ICU में है ।अपराधियों ने व्यवस्था को अपने जूते की नोक पर रखा हुआ है। राज्य सरकार की कानून व्यवस्था अपराधियों के आगे हाथ-पांव जोड़कर गिड़गिड़ा रही है ।जंगलराज के नाम पर छाती पीट मातम मनाने वाले लोग आज बिहार की बदहाल हो चुकी क़ानून व्यवस्था पर चुप हैं, क्योंकि बिहार में सामाजिक न्याय की सरकार नहीं है । दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के गठजोड़ की सामाजिक न्याय वाली सरकार आते ही जातिवादियों' को बिहार में जंगलराज दिखने लगता है । राज्य में भाजपा जदयू के सत्ता की बागडोर संभालने के तुरंत बाद से  हत्या, अपहरण, लूट और डकैती सहित अन्य अपराध की घटनाओं में उछाल आ चुका है। गांव से लेकर शहर तक आम नागरिक भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं । राजधानी पटना से लेकर छोटे शहरों तक में अराजकता का माहौल है। राय ने आगे कहा कि डबल इंजन ट्रेन के चालक के रूप में बैठे मुख्‍यमंत्री सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय हैं । इस मामले में भाजपा को यह बताना चाहिए कि महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है? क्या सिर्फ सत्ता के लिए ही भाजपा और जदयू ने समझौता किया है । बिहार की जनता के हित जान-माल  और सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत होगी या अपराध और अपराधियों के रहमो करम पर ही राजकाज चलता रहेगा, क्योंकि सरकार का इकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।