जर्ज़र विद्युत पोल एवं तार दे रहा किसी बड़े हादसे को आमंत्रण : पदाधिकारियों के उदासीन रवैये से स्थानीय लोग हैं परेशान
साभार : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में वर्षों से यत्र-तत्र बिजली खम्भे पर लगे नंगा बिजली तार बड़े हादसा को न्योता दे रहा है। विद्युत विभाग के लापरवाह रवैया से आम लोगों में हादसा की आशंका बनी रहती है।
विद्युत पावर सब स्टेशन लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निकट अवस्थित है।
ज्ञात हो कि वर्षों पूर्व से लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर होकर ही विद्युत विभाग पोल पर लगे नंगा तार के सहारे 33 हजार एवं 11 हजार केबी विद्युत पावर सप्लाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि लोकहित में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर 33 एवं 11 हजार केबी तार से विद्युत आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाय।
No comments:
Post a Comment