Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 26 July 2024

कारगिल विजय रजत जयन्ती के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च

 कारगिल विजय रजत जयंती के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

27:07:2024


मधुबनी : कारगिल विजय दिवस के रजत जयन्ती के अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद,मधुबनी के तत्त्वावधान में गाँधी प्रतिमा, रेलवे स्टेशन से परिसर से एक कैंडल मार्च निकाला गया जो पोस्टऑफिस, थानाचौक होते हुए अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुँचा । 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी का पूरा सहयोग इस कैंडल मार्च को मिला ।


शहीदों के सम्मान में निकाले गए कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट, पदाधिकारी, पीआई स्टाफ हाथों में मोमबत्ती जलाए एवं देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे । कैंडल मार्च की समाप्ति पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं दो मिनट का मौन रखा गया । कुछ पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय पर प्रकाश डाला ।

पूर्व सैन्य अधिकारी ग्रुप कैप्टेन आई.बी.ठाकुर, 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कर्नल नितिन झा, सूबेदार मेजर के.बी.आले, सूबेदार संजय कुमार, हवलदार ललन कुमार यादव, नायक विजय ठाकुर, हवलदार अनिल कुमार मिश्र, नायक योगी पासवान, हवलदार राम कुमार, सूबेदार कृष्णकांत झा, कैप्टेन राजेन्द्र प्रसाद, सूबेदार/आनरेरी कैप्टेन मोहनचंद्र झा, हवलदार दशरथ, हवलदार मिथिलेश झा, कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, सेकंड अफसर मो.शमशीर, सेकंड अफसर शिवनंदन कुमार शर्मा, कैडेट देवराज, शिवशंकर विक्रांत, ऋषभ सहित सैकड़ों लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।