Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 16 August 2024

जयनगर में घर के दरवाजे पर रखी बाइक हुई चोरी

 जयनगर में घर के दरवाजे पर रखी मोटरसाइकिल हुई चोरी





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर 



मधुबनी जिले में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि चोर घर के बाहर रखे दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए। इस बाबत जिले के जयनगर में चोरी हुए एक मोटरसाइकिल की शिकायत वाहन मालिक नगर पंचायत वार्ड नंबर-6 के रवि शंकर ने जयनगर थाने में की। पीड़ित रवि शंकर ने बताया कि गुरुवार को मोटरसाइकिल क्रमांक बीआर32यू-8981 घर के दरवाजे पर खड़ी की थी। गुरुवार को घर के दरवाजे निवास स्थान एफसीआई गोदाम के निकट डॉ धनेश्वर यादव क्लिनिक के पास आकर देखा, तो बाइक नहीं था। आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला, तो जयनगर थाने में आवेदन सौंपकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।