पंडौल पुलिस ने किया लूटकाण्ड का उद्भेदन : लूट का सामान भी बरामद
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 16:11:2024
पंडौल : दिनांक 11:11:2024 की शाम में मधुबनी के महाराजगंज निवासी दीपक कुमार को हरिपुर चौक और बेलाही के बीच दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर अपाचे बाइक, मोबाइल, पिठु बैग और 40 हज़ार रुपया लूट लिया था । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो.नदीम एवं अपर थानाध्यक्ष माया कुमारी ने घटनास्थल का दौरा किया था और कांड संख्या 252/24 दर्ज कर एसपी सुशील कुमार के निर्देशन में तहकीकात शुरू की । एक एसआईटी का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष मो.नदीम, अपर थानाध्यक्ष माया कुमारी, पुअनि अभिजीत कुमार, पुअनि शहनवाज खान, परि.पुअनि अनिमा राज के साथ ही तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि अनूप कुमार एवं सिपाही सुरेश कुमार सम्मिलित थे । इस टीम ने कारगर ताबड़तोड़ छापेमारी कर अपराध को अंजाम देनेवाले चार अपराधियों को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि उनके पास से लूटी गई अपाचे बाइक, मोबाइल और 4500/- रुपया भी बरामद कर लिया ।
गिरफ्तार अपराधियों में पंडौल थानाक्षेत्र के मोहनपुर गाँव का वीरेंद्र कुमार यादव, शोभित कुमार यादव एवं सौरभ कुमार यादव है तथा राजनगर थानाक्षेत्र के पलिवार गाँव का सिकन्दर यादव शामिल है ।
एक सप्ताह के अंदर इस लूटकाण्ड का सफल उद्भेदन करने पर पंडौल पुलिस के प्रति लोगों में एक विश्वास जगी है और पुलिस की युवा टीम के सफल होने पर लोग खुशी का इज़हार करते दिखे ।
No comments:
Post a Comment