Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 6 November 2024

एनसीसी कैडेटों ने की जरूरतमंदों की सेवा

 एनसीसी कैडेटों ने की जरूरतमंदों की सेवा





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

07:11:2024




समस्तीपुर : 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के समस्तीपुर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने समाजसेवा की शुरुआत की । इसके तहत सीनियर अंडर अफसर राजकुमार के नेतृत्त्व में कैडेट रजनीश कुमार, राजीव कुमार, ऋषिकेश कुमार, साजन कुमार, गौरव आनन्द, अमरजीत कुमार, निशान्त रंजन एवं राजदेव कुमार विगत रात समस्तीपुर स्थित रेलवे जंक्शन पहुंचे । फिर उनलोगों ने नज़र दौड़ाया कि गरीब और बेसहारा लोग स्टेशन पर किधर हैं । उनलोगों पर नज़र पड़ते ही सभी एनसीसी कैडेट उनके पास पहुँचे और  कम्बल, बच्चों के कपड़े एवं महिलाओं के लिए साड़ी का वितरण किया । 

     वहाँ उपस्थित लोगों ने एनसीसी कैडेटों की गतिविधियों को देखकर काफी तारीफ की और कहा कि हमलोग समझते थे कि एनसीसी कैडेट्स फौजी कैम्पों में जाकर ट्रेनिंग लेते हैं और पढ़ाई खत्म होने के बाद नौकरी करने लगते ; लेकिन ग़रीबों-बेसहारों की सुधि जिस तरह इन कैडेटों ने ली है, वह वाकई काबिलेतारीफ है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।