यात्रियों की सेवा एवं सुरक्षा में RPF के साथ एनसीसी कैडेट मुस्तैद
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
12:11:2024
समस्तीपुर : पूर्वोत्तर भारत के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर पूरे भारत में रह रहे नागरिक अपने गाँवों की ओर रुख करते हैं । फलस्वरूप, छठ महापर्व के शुरू होने से पहले और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त होने के बाद से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है । मिथिलांचल के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में एक समस्तीपुर रेलवे जंक्शन भी इससे अछूता नहीं रहता । समस्तीपुर में यात्रियों की भारी भीड़ हर प्लेटफॉर्म पर देखी जाती है ।
इस परिस्थिति में रेलवे सुरक्षा बलों के सहयोग और यात्रियों की सेवा-सुरक्षा करने के उद्देश्य से 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के कमांडिंग अफसर कर्नल रवीन्द्र रावत के निर्देश पर सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा और ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार वेद प्रकाश की देखरेख में समस्तीपुर कॉलेज के सीनियर अंडर अफसर राजकुमार और बीआरबी कॉलेज के सीनियर अंडर अफसर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्त्व में एनसीसी के कई कैडेट दिनांक - 5/11/2024 से दिनांक 14/11/2024 तक चौबीसों घंटे अनवरत यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा कर रहे हैं । ये सभी कैडेट भीड़ नियंत्रण के साथ ही यात्रियों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि उनकी यात्रा सुखद हो ।
एनसीसी कैडेटों के इस सहयोग की प्रशंसा रेलवे कर्मचारियों के साथ ही आम यात्री भी करते देखे जा रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment