Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 12 November 2024

यात्रियों की सेवा एवं सुरक्षा में RPF के साथ एनसीसी कैडेट मुस्तैद

 यात्रियों की सेवा एवं सुरक्षा में RPF के साथ एनसीसी कैडेट मुस्तैद




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

12:11:2024



समस्तीपुर : पूर्वोत्तर भारत के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर पूरे भारत में रह रहे नागरिक अपने गाँवों की ओर रुख करते हैं । फलस्वरूप, छठ महापर्व के शुरू होने से पहले और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त होने के बाद से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है । मिथिलांचल के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में एक समस्तीपुर रेलवे जंक्शन भी इससे अछूता नहीं रहता । समस्तीपुर में यात्रियों की भारी भीड़ हर प्लेटफॉर्म पर देखी जाती है । 

  इस परिस्थिति में रेलवे सुरक्षा बलों के सहयोग और यात्रियों की सेवा-सुरक्षा करने के उद्देश्य से 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के कमांडिंग अफसर कर्नल रवीन्द्र रावत के निर्देश पर सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा और  ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार वेद प्रकाश की देखरेख में समस्तीपुर कॉलेज के सीनियर अंडर अफसर राजकुमार और बीआरबी कॉलेज के सीनियर अंडर अफसर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्त्व में एनसीसी के कई कैडेट दिनांक - 5/11/2024 से दिनांक 14/11/2024 तक  चौबीसों घंटे अनवरत यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा कर रहे हैं । ये सभी कैडेट भीड़ नियंत्रण के साथ ही यात्रियों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि उनकी यात्रा सुखद हो । 

      एनसीसी कैडेटों के इस सहयोग की प्रशंसा रेलवे कर्मचारियों के साथ ही आम यात्री भी करते देखे जा रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।