Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 26 मई 2025

सुहागिनों ने बटसावित्री के अवसर पर की बटवृक्ष की पूजा

 सुहागिनों ने बटसावित्री के अवसर पर की बटवृक्ष की पूजा





सिटी रिपोर्टर : मधुबनी

26:05:2025



बटसावित्री व्रत के पावन अवसर पर शहर की आदर्श नगर कॉलोनी, गंगासागर पोखरा, पुलिस लाइन समेत तमाम इलाकों में सुहागिनों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से पर्व मनाया। सुहागिनें सुबह से ही व्रत रखकर  बटवृक्ष की पूजा-अर्चना में जुट गईं। 

पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने व्रत का विधिपूर्वक पालन करते हुए वट वृक्ष की परिक्रमा की और पति की दीर्घायु की कामना की।


इस अवसर पर महिलाओं ने यह भी बताया कि बटसावित्री व्रत का केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है। बटवृक्ष, जो पर्यावरण को संवारता है, हमारे जीवन, संस्कृति और संस्कारों का प्रतीक है। इस लिहाज से वृक्ष पूजा न केवल परंपरा है, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और संरक्षण का प्रतीक भी बन गई है।


सुहागिनों ने व्रत करते हुए बटवृक्ष की पूजा की । इस बहाने उन्होंने प्रकृति को बचाने का शपथ लिया और अगली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने की जिम्मेदारी को अपनाया।


आदर्श नगर कॉलोनी की व्रती  संजू कुमारी, मीरा देवी , राखी , नीतू , नेहा , प्रीति , रूपा , कामिनी इत्यादि  कई महिलाएँ बोली कि "हमारी संस्कृति में वृक्षों को देवता के रूप में माना गया है। बटसावित्री व्रत हमें न केवल दांपत्य जीवन के मूल्यों की सीख देता है बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी स्मरण कराता है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड