Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 10 जून 2025

डॉक्टर ने फेफड़े में फँसी स्कार्फ़ पिन निकाल बचाई बच्ची की जान

 डॉक्टर ने फेफड़े में फंसी स्कार्फ पिन निकाल बचाई बच्ची की जान


स्कार्फ (नकाब) लगाने के दौरान गले से अंदर गई पिन


ब्रॉंकोस्कोपी विधि से नुकीली पिन सफलतापूर्वक निकाली गई




मधुबनी/पटना

10:06:2025



पटना के एक हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मधुबनी की एक 10 वर्षीय बच्ची की फेंफड़े में फंसी स्कार्फ पिन निकाल कर जान बचा ली। पद्मा गांव की  सकीना (बदला हुआ नाम) स्कार्फ लगा रही थी। इस दरम्यान वो पिन को दांतों से दबाई हुई थी। गलती से उसके दांतों तले दबी पिन अचानक ही गले के अंदर चली गई। दो दिन बाद बार-बार खांसी आने और सांस की तकलीफ होने पर परिजन आनन-फानन में उसे पटना के बाईपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल ले गए, जहां ब्रॉंकोस्कोपी (दूरबीन) विधि से 20 मिनट के अंदर पिन निकाला गया। अब वह बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। 

इलाज करने वाले फोर्ड हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट (छाती रोग विशेषज्ञ) डॉ. विनय कृष्णा ने बताया कि बच्ची के फेंफड़े में दो दिनों से पिन फंसी हुई थी। इसके अंदर अगर पिन चली जाती तो पिन निकालना मुश्किल हो जाता और सर्जरी में खतरा बढ़ जाता है। बच्चों के ऑर्गन काफी नाजुक होते हैं, ऐसे में अगर नुकीले भाग से ट्रैकिया (सांस की नली) फट जाता तो मौत भी हो सकती थी। फिलहाल मरीज ठीक है। ब्रॉंकोस्कोपी विधि से पिन निकाल कर उसे फौरन राहत दी गई।

फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बीबी भारती ने बताया कि हॉस्पिटल में इससे पहले 1-2 साल के बच्चों द्वारा निगली गई मूंगफली, चना, बैटरी, दवाइयों जैसे गंभीर से गंभीर केस को सफलतापूर्वक सुलझाया जा चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।