जयनगर हाई स्कूल के 368/34 ट्रूप में एनसीसी भर्त्ती प्रक्रिया शुरू
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 10:07:2025
जयनगर के 368/34 + 2 हाई स्कूल जयनगर ट्रूप एनसीसी में नए कैडेटों की भर्त्ती प्रक्रिया शुरू की गई ।
इसमें 34 बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी से दो पीआई स्टाफ सूबेदार राजकुमार और हवलदार लक्ष्मण थापा के देखरेख में छात्रों का फिजिकल टेस्ट लिया गया।
70 से ऊपर वर्ग 9 के छात्र की उपस्थिति रही जिसमें से 50 छात्रों का चयन किया गया।
सबसे पहले हाइट उसके बाद आई टेस्ट ,रनिंग ,पुशअप, सीटप और बॉडी चेकिंग के माध्यम से एनसीसी में छात्रों का सेलेक्शन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमान् सुनील कुमार के नेतृत्व में इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों में एकता और अनुशासन सुविकसित हो पाएगा और वे अपने देश के लिए एक सुयोग्य नागरिक बन पाएंगे।
एनसीसी ट्रूप के ए एन ओ डॉ. केशव चंद्र झा ने संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन करके दोनों पीआई का पूर्ण सहयोग किया और उन्होंने कहा कि एनसीसी किशोरावस्था के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
संपूर्ण कार्यक्रम 3 घंटे की अवधि में कवर किया गया।
ध्यातव्य हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर स्थित महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान +2हाई स्कूल जयनगर में NCC 2020 से चलाया जा रहा है जिसमें एक कैडेट चंदन कुमार यादव खैरामाट ने फायरिंग में अखिल भारतीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं ।
इस वर्ष मो. सलमान सेकंड ईयर के एनसीसी छात्र का सिलेक्शन भी थल सैनिक कैंप मुजफ्फरपुर पटना और बरौनी के लिए हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें