मधुबनी में महागठबंधन द्वारा प्रदर्शन एवं चक्का जाम शांतिपूर्ण सम्पन्न
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 09:07:2025
बिहार में इन दोनों चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरुद्ध महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं ने आज बिहार बन्द का आह्वान किया था । इस दौरान रेल चक्का जाम एवं सड़क परिवहन बाधित रहा । सभी दलों के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ज़िला मुख्यालय में हुए धरना प्रदर्शन में देखी गई । राजद विधायक समीर कुमार महासेठ के साथ ही रामाशीष यादव, रेणु यादव, भारत भूषण, भारत भूषण मण्डल, माले के ध्रुव नारायण कर्ण, रामपरी देवी, काँग्रेस के मनोज कुमार मिश्र, उप मेयर अमानुल्लाह खान सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्त्ता धरना-प्रदर्शन में शामिल थे । राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि आम जनता को परेशान कर मतदाता सूची से बाहर करने के चुनाव आयोग के षड्यंत्र के खिलाफ हमारे नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर हम सब बिहार की अस्मिता की रक्षा के लिए सड़क पर खड़े हैं ।
अमानुल्लाह ख़ान ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि वर्त्तमान मतदाता सूची के आधार पर ही वे प्रधानमंत्री बने हैं । भारत भूषण का कहना था कि प्रधानमंत्री एक सोची समझी साजिश के तहत लोगों को परेशान कर रहे हैं ; जबकि नीतीश कुमार अधमरे हो गए हैं । तेजस्वी ने कम समय में ही बिहार के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया ।
मधुबनी ज़िले में इस धरना-प्रदर्शन के दौरान उपद्रव की सूचना खबर लिखे जाने तक नहीं मिली । सदर एसडीएम चंदन कुमार झा ने कहा कि धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है और प्रदर्शनकारियों द्वारा अशांति नहीं फैलाई गई । सभी प्रदर्शनकारियों को बाद में गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया जहाँ मुख्यालय डीएसपी रश्मि एवं सदर एसडीएम चंदन कुमार झा की उपस्थिति में कागजी कार्रवाई नगर थानाध्यक्ष पुनि सत्येन्द्र कुमार द्वारा पूरी की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें